Saturday, July 2, 2011

मन

उस पर जाने किस किसका तो बंधन होता है
अपना मन भी आखिर कब अपना मन होता है ।

तन से मन की सीमा का अनुमान नहीं लगता
तन के भीतर ही मीलों लम्बा मन होता है ।

वह भी क्या जानेगा सागर की गहराई को
जिसका उथले तट पर ही देशाटन होता है ।

अँधियारा क्या घात लगाएगा उस देहरी पर
जिस घर रोज उजालों का अभिनन्दन होता है ।

दुख की भाप उठा करती हैसुख के सागर से
ऐसा ही, ऐसा ही शायद जीवन होता है ।

हम-तुम सारे ही जिसमें किरदार निभाते हैं
पल-पल छिन-छिन उस नाटक का मंचन होता है ।

तन की आँखें तो मूरत में पत्थर देखेंगी
मन की आँखों से ईश्वर का दर्शन होता है ।

Friday, July 1, 2011

Dream



I have a dream
That a mermaid realm
From deep in ocean main
Is wooing me to swim
In an ecstatic élan
Clasping to their bosom


I have a dream
Someone is humming
From a celestial domain
To come and dine
With them in the halos
Of angelic shine


Let me yarn these whims
It’s my right to dream
My well-cherished regime
Be it far from realism
I’ll be happy to resign
From this unromantic pragmatism