कभी दर्द है , कभी हर्ष है ,
ये ज़िन्दगी संघर्ष है .
कभी हर है , कभी जीत है
यही ज़िन्दगी की रीत है
है जीता वही इस जग में
जो हार को भी गले लगता
कभी दर्द है , कभी हर्ष है ,
ये ज़िन्दगी संघर्ष है .
न रुकेगा तू , न झुकेगा तू
पथ की बाधाओं से
न डरेगा तू , बस लडेगा तू
तेरे जीवन का लक्ष्य
वो तारो भरा आकाश है .
कभी दर्द है , कभी हर्ष है ,
ये ज़िन्दगी संघर्ष है .
लक्ष्य को ही अपना सब कुछ जिसने मन है ,
गिर कर उठाना उठ कर संभालना
जिस ने जाना है
पाया उसी ने यहाँ उत्कर्ष है .
कभी दर्द है , कभी हर्ष है ,
ये ज़िन्दगी संघर्ष है .
No comments:
Post a Comment